हिमाचल: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों को चार अप्रैल तक अवकाश

हिमाचल: SOS 12वीं कक्षा का परीक्षा का परिणाम घोषित

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को राज्य मुक्त विद्यालय(एसओएस) के तहत मार्च 2024 में संचालित करवाई गई 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.हेमराज बैरवा ने इसकी जानकारी दी। 8235 परीक्षार्थियों में से 4369 पास हुए हैं। वहीं 40 परीक्षार्थी फेल और 3417 री-अपीयर हैं। इसके अलावा 320 अभ्यर्थियों का परिणाम आरएलई (रिजल्ट लेट ड्यू टू इलेजिब्लिटी), 80 का आरएलडी (रिजल्ट लेट ड्यू टू डाक्यूमेंट), 9 अभ्यर्थियों का परिणाम पीआरएस (प्रीवियस रिजल्ट स्टैंड) और 16 का परिणाम पीआरसी रहा है। प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के 12वीं की पास प्रतिशतता 53.05 फीसदी रही है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए इच्छुक परीक्षार्थी केवल अपने संबंधित राज्य मुक्त विद्यालयअध्ययन केंद्र के माध्यम से 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed