चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक हादसे में पति-पत्नी की मौत होने जबकि तीन लोगों के घायल होने का समाचार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंबा-पठानकोट नेशनल हाईवे पर यह सड़क हादसा हुआ। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है। तीनों को रेस्क्यू करने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया है। डीएसपी चंबा जितेंद्र कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।
