हिमाचल पुलिस विभाग में भारी फेरबदल

  • 15 पुलिस अफसरों के सरकार ने किए तबादले

 

  • अंजुम आरा एसपी सोलन और भगत सिंह एसपी किन्नौर लगाए गए
  • संजीव कुमार गांधी कांगड़ा के एसपी लगाए गए
  • राहुलनाथ को किन्नौर से बदलकर एसपी बिलासपुर तैनात किया
  • रमेशचंद्र छाजटा को एसपी विजिलेंस शिमला के पद पर तैनात किया
  • डीके चौधरी को विजिलेंस से बदलकर एसपी वायरलेस
  • गुरदेव चंद शर्मा को एआईजी पुलिस मुख्यालय लगाया गया
  • एएसपी शिमला संदीप धवल को एसपी साइबर क्राइम
  • राकेश सिंह को एसपी पुलिस वेल्फेयर मुख्यालय की जिम्मेवारी सौंपी
  • एसआर राणा को प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ ऊना का कमांडेंट लगाया गया
  • आईपीएस रोहित मालपाणी एडिशनल एसपी शिमला
  • आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री एडिशनल एसपी कांगड़ा
  • केसी राणा एडिशनल एसपी पीटीसी डरोह
  • वीरेंद्र सिंह एडिशनल एसपी चंबा
  • मदनलाल एडिशनल एसपी ऊना और विजय कुमार एडिशनल एसपी बिलासपुर लगाए गए है

 

  • तीन डीएसपी को प्रमोट कर नई जगह दी तैनाती
  • डीएसपी कुलभूषण वर्मा एडिशनल एसपी मंडी
  • मनमोहन सिंह एडिशनल एसपी 6वीं आईआरबीएन कोलर
  • दिनेश शर्मा एडिशनल एसपी द्वितीय आईआरबीएन पंडोह किए तैनात

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *