ऊना: गगरेट पुलिस ने बुधवार को दौलतपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत पिरथीपुर गांव में एक युवक को 20.70 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बुधवार को एएसआई कुलभूषण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पिरथीपुर गांव में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान गांव का ही 22 वर्षीय अभिषेक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 20.70 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। गगरेट पुलिस थाना प्रभारी सनी गुलेरिया के नेतृत्व में पुलिस लगातार नशा माफिया पर शिकंजा कस रही है, जिससे ड्रग तस्करों की धरपकड़ तेज हो गई है। डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।