शिमला: कुमारसैन की सड़कों के प्रति सरकार कितनी गंभीर, दिखा रहा मुख्यमंत्री का हवाई दौरा – संदीपनी भारद्वाज

शिमला: प्रदेश में बारिश से उत्पन्न आपदा की स्थिति व हिमाचल की आर्थिकी सेब को लेकर सरकार कितनी गंभीर हैं यह एक यक्ष प्रशन हैं ये बात भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कही। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया परंतु न किसी मंत्री न मुख्यमंत्री ने सेब बाहुल्य क्षेत्र ठीयोग कुमारसैन कि समस्याओं को गंभीरता से लिया हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू के दौरे को महज खानापूर्ति करार दिया है। उन्होंने कहा कि पहले तो किसी ने इस क्षेत्र कोई सुध नहीं ली जब नेता प्रतिपक्ष उस क्षेत्र में पहुंचे तो उसके बाद मात्र औपचारिकता पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू हवाई उड़ाने भरते रहे। मैं पूछना चाहता हूँ मुख्यमंत्री महोदय से यदि आपको लोगों की इतनी चिंता थी तो आप क्या एक दिन वहीं रुक कर लोगों की सुध नहीं ले सकते थे। पूर्व सरकार पर हर समय हेलीकाप्टर पर हमलावर रहने वाली कांग्रेस आज खुद क्या कर रही है? आपदा के समय आप लोगों से मिलने के बजाए सरकारी रेस्ट हाउस में आराम फरमाते रहे और शाम होते ही ओकओवर की ओर चल पड़े।

 उन्होंने कहा कि आज सड़कों की हालात इतनी ख़राब है कि सेब मंडियों में न पहुँच कर नालों में बहाना पड़ रहा हैं तो सरकार दवाब की राजनीति खेल कर उन लोगों को डरा धमका रही हैं। उन्होंने सरकार को चेताया कि आप अपनी आराम परस्ती व गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को छोड़ कर सड़कों व सेब के विषय को गंभीरता से लें क्यूंकि यह प्रदेश कि आर्थिकी से जुडा मामला है। इसको हलके में ले कर सरकार जल्द इस विषय को हल करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed