मण्डी : चलती HRTC बस के पिछले दोनों टायर खुले…

मण्डी : जोगिंदर नगर से अमृतसर जा रही एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की सेमी डीलक्स बस के पिछले दोनों टायर सहित पूरा हिस्सा खुल गया। जिसकी वजह से बस की पूरी बॉडी जोर से सड़क पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि बस नियंत्रित हो गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर भेज दिया गया है। एचआरटीसी मंडी के डीएम विनोद ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा जो हिस्सा खुला है, उसे डिफरेंशियल ट्यूब कहा जाता है। अमूमन यह खुलती नहीं है, लेकिन यह किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में कमानियों के यूबोल्ट टूटने से यह हादसा हुआ है। टीम द्वारा बस की पूरी जांच करने के बाद ही अन्य कारणों का पता चल पाएगा। सभी यात्रियों को निगम की दूसरी बस में भेज दिया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed