शिमला: पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत; डेढ़ साल का बच्चा लापता

शिमला: जुब्बल उपमंडल के तहत गुरुवार को भालू क्यार के पास झाल्टा गांव की ओर जा रही एक कार (एचपी 10ए-9397) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। कार में डेढ़ साल का बच्चा भी मौजूद था, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग बच्चे की तलाश पब्बर नदीं में हादसे के स्थान पर भी कर रहे हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान सुशील कपरेट (29) पुत्र साहबू राम निवासी झालटा जुब्बल और सुशील की पत्नी ममता (27) के तौर पर हुई है।

 नदी में डूबी कार से पति-पत्नी को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला, जबकि बच्चे की तलाश जारी है। हादसे का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।

रोहड़ू पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार देर शाम साढ़े 6 बजे के आसपास यह घटना हुई है। डीएसपी रोहड़ू ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि देर शाम यह हादसा पेश आया। हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई है। मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed