शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य,सांसद एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया है।
कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि जगदीश ठाकुर को उपाध्यक्ष जबकि सुरेंद्र पाल ठाकुर,पृथ्वी सिंह नेगी व राजेंद्र शर्मा को महासचिव, दुष्यंत ठाकुर व अभय पंडित को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है।
इन सब की नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से प्रभावी मानी गई है।