निर्वाचन विभाग की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं के लिए एंट्री एक मार्च तक

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग और शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को दिए निर्देश

हमीरपुर: आम मतदाताओं, विशेषकर युवाओं को मतदान के महत्व से अवगत करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग सीनियर सेकेंडरी स्कूलों, कालेजों, आईटीआई, बहुतकनीकी व इंजीनियरिंग कालेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत पंजीकृत युवा मतदाताओं के लिए ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग, गीत और वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर आरंभ की गई इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि एक मार्च निर्धारित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षा विभाग और जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने संस्थानों के पंजीकृत युवा मतदाताओं को इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें तथा इनमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed