मण्डी: 16 फरवरी से खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मण्डी के टेंडर

मण्डी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी के आयोजन को लेकर आमंत्रित किए गए टेंडर 16 फरवरी से खुलेंगे। एडीएम मंडी डॉ मदन कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को ग्रांउड, 20 फरवरी तम्बोला, 21 को रेहड़ी फड़ी, 22 को झूले का और 26 को सरकारी प्रदर्शनियों के टेण्डर खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन 9 मार्च से 15 मार्च तक होगा। इसके आयोजन के लिए जरूरी प्रबंधों को पूरा किया जा रहा है। इस कड़ी में उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जा चुकी है। जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की पहली जलेब 9 मार्च को निकाली जाएगी। मध्य जलेब 12 को तथा तीसरी व अंतिम जलेब 15 मार्च को निकलेगी। इनमें आकर्षक झांकियां भी शामिल की जाएंगी। वहीं 9 से 14 मार्च तक 6 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा। मेले के आयोजन के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे। जिन्हें 16 फरवरी से खोला जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed