शिमला: कुसुम्पटी बाजार सड़क 19 से 22 अगस्त तक यातायात के लिए बंद 

हमीरपुर: भठ्ठा-सलौणी-दियोटसिद्ध सड़क पर 31 मई तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

हमीरपुर: जिला मजिस्ट्रेट हमीरपुर अमरजीत सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए भठ्ठा-सलौणी-दियोटसिद्ध तक की सड़क (किमी 0/00 से 26/750) पर मरम्मत एवं उन्नयन कार्य के कारण 2 मई, 2025 से 31 मई, 2025 तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर मरम्मत एवं उन्नयन का कार्य दिनांक 25 अप्रैल, 2025 से आरंभ हो चुका है। निर्माण कार्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यह आदेश जारी किए हैं । इस अवधि के दौरान वाहन चालक रंगस से धनेटा मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग में ला सकते हैं।

उन्होंने सभी वाहन चालकों और आमजन से आग्रह किया है कि वे वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें और लोक निर्माण विभाग द्वारा चलाए जा रहे निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed