कोविड प्रभावित लोगों के लिए मनो-सामाजिक सहायता हेल्पलाइन

जिला शिमला में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक सामग्री का स्टॉक उपलब्ध; जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी की शिकायत टोल फ्री न. 1967 या 1077 पर करें

शिमला: ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में पर्याप्त मात्रा में गन्दम, चावल एवं अन्य आवश्यक सामग्री का स्टॉक उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, जिला शिमला में एलपीजी, डीजल व पैट्रोल भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा आम जनता से अपील की जाती है कि आवश्यक वस्तुओं की अनावश्यक खरीदारी न करें तभी आवश्यक वस्तुऐं खुले बाजार व खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पी०डी०एस० के तहत समान रूप से सभी जन को उपलब्ध करवाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने निर्देश दिये हैं कि यदि किसी विक्रेता द्वारा आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित लाभांश से अधिक बिक्री मूल्य वसुला जाता है व अग्रिम खाद्यान्नों का भण्डारण किया जाता है तो उनके विरूद्ध हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी निरोधक आदेश, 1977 व हिमाचल प्रदेश वस्तु मूल्यांकन एवं प्रदर्शन आदेश, 1977 के तहत नियमानुसार आगामी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त आम जनता से अपील की जाती है कि यदि जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी का कोई भी मामला आपके ध्यान में आता है तो आप खाद्य आपूर्ति विभाग के टॉल फ्री न0 1967 व जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के टॉल फ्री न0 1077 पर शिकायत कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed