हिमाचल: प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी…

बारिश-बर्फबारी से किसान-बागवानों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे हैं;  बर्फबारी के बाद शहर के होटलों  में बढ़ने लगी बुकिंग बर्फबारी में झूमे पर्यटक; स्थानीय लोगों की बढ़ने लगीं दिक्कतें…

हिमाचल: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते बर्फ से पहाड़ियां पूरी तरह से ढक गईं हैं। लाहौल स्पीति, किन्नौर, मनाली, चंबा, शिमला के कई हिस्सों में खूब बर्फबारी हो रही है। जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी शिमला में इस सीजन व नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। रिज व मालरोड पर मौजूद सैलानी बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे। बारिश-बर्फबारी से किसान-बागवानों चेहरे ख़ुशी से खिल  उठे हैं। बर्फबारी के बाद शहर के होटलों बुकिंग बढ़ने लगी है। कमरे एडवांस मे बुक हो गए हैं। भारी बारिश और बर्फबारी के चलते कुछ स्थानों में सड़कों की हालत खराब हो गई है तो कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है।

चंबा के खज्जियार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिले के चुराह, भरमौर, पांगी, डलहौजी में बर्फबारी लगातार जारी है। किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से से पहाड़ ढक गए हैं। किन्नौर जिले के रक्षम, भावावैली, छितकुल, कल्पा, कुन्नौचारंग, नेसंग, हांगो और चुलिंग में भारी बर्फबारी हुई है। कम ऊंचाई वाले भागों में बारिश दर्ज की गई है। भारी बर्फबारी के चलते कुल्लू से मनाली की तरफ जाने वाली बस सेवाएं भी प्रभावित हैं। बर्फबारी और बारिश से सड़कें व रास्ते बंद होने से कुल्लू के स्कूलों में 2 फरवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। सोलन जिले के बद्दी, नालागढ़ क्षेत्र में भी सुबह से बारिश हो रही है। बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग होकर मनाली-केलांग नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बाधित हो गई हैं।

Himachal : The ongoing weather activity will reduce gradually in the districts of Shimla,Kullu,Chamba,Kinnaur and Lahaul Spiti gradually by 8-9 pm with significant reduction by 11 PM. The weather activity has already reduced gradually from districts of Kangra,Una,Bilaspur,Hamirpur ,Solan ,Sirmaur,Mandi with possibility of isolated events on thunderstorm/hail in these districts in next 2-3 hours. The weather is likely to remain mainly dry tomorrow with isolated events of rain and weather activity is likely to pick up in intensity and distribution wef evening of 3rd Feb with precipitation to occur at many places in the State on 3rd and 4th Feb.

सम्बंधित समाचार

Comments are closed