शिमला: HPU ने स्थगित किए 25 मई से प्रस्तावित शिक्षक साक्षात्कार

हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय में एमएड के लिए प्रवेश मेरिट जारी

हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए प्रवेश की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इसे आम छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को 14 नवंबर को शाम 4:00 बजे तक तय की गई प्रवेश की फीस जमा करवानी होगी। इसके लिए पोर्टल खोल दिया गया है। सार्वजनिक अवकाश के रोज भी पोर्टल खुला रखा जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय अत्री ने कहा कि तय की गई तिथि तक ऑनलाइन फीस जमा न करवा पाने की स्थिति में छात्रों का प्रवेश रद्द माना जाएगा और मेरिट के आधार पर अगले मेरिट में शामिल विद्यार्थियों को सीट आवंटित कर दी जाएगी। विभाग की एमएड प्रवेश मेरिट के अनुसार ओपन श्रेणी में दस सीटें, एचपीयू कोटा में 21, एससीए श्रेणी की आठ, एसटी की तीन, शारीरिक रूप ये अक्षम दिव्यांग श्रेणी के लिए दो, कल्चरल कोटा में दो जबकि खेल कोटा में तीन सीटें एमएड कोर्स में आवंटित की गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed