हिमाचल: प्रदेश में राशनकार्ड धारकों को दी जाने वाली सस्ती दालों व तेल के नए दाम…
हिमाचल: प्रदेश में राशनकार्ड धारकों को दी जाने वाली सस्ती दालों व तेल के नए दाम…
हिमाचल: प्रदेश में राशनकार्ड धारकों को दी जाने वाली सस्ती दालों व तेल के नए दाम निधारित किए गए हैं। उड़द दाल चार रुपये महंगी हो गई है। बीपीएल राशनकार्ड धारकों को अब राशन डिपुओं में उड़त दाल 63 रुपये प्रति किलो मिलेगी। इसी तरह एपीएल राशनकार्ड धारकों को दी जाने वाली मलका दाल नौ रुपये महंगी हो गई है। यह दाल उपभोक्ताओं को 73 रुपये में मिलेगी।हालांकि, बीपीएल राशनकार्ड धारकों को मलका दाल के लिए एक रुपये कम देने होंगे। चना दाल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, रिफाइंड तेल के दाम में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। रिफाइंड अब 114 रुपये में मिलेगा, जो पहले 104 रुपये प्रति लीटर मिलता था। उधर, मूंग दाल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार इस बार लोगों को दो किलो चने की दाल उपलब्ध करवाएगी। वहीं, हर बार की तरह इस बार भी लोगों को दिवाली के मौके पर चीनी का 100 ग्राम प्रति सदस्य अतिरिक्त कोटा मिलेगा।