हिमाचल: प्रदेश के डीजीपी कुंडु संक्रमित, संजय कुंडू के स्वस्थ होकर लौटने तक अनुराग गर्ग संभालेंगे जिम्मेदारी

हिमाचल: क्रिप्टो करंसी घोटाले में 4 पुलिस कर्मचारियों समेत 18 गिरफ्तार

हिमाचल: प्रदेश में हुए 2500 करोड़ के क्रिप्टो करेंसी घोटाले में पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में 12 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की है। शिमला में पत्रकारों को डीजीपी संजय कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिप्टोकरेंसी ठगी के मामले की जांच कर रही पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मंगलवार को हाईकोर्ट में पहली स्टेटस रिपोर्ट दायर की है। इसमें कोर्ट को बताया गया कि इस मामले में अब तक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और 12 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। हिमाचल के एक लाख लोग ठगी का शिकार हुए, जिनमें 5000 सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।

घोटाले में पुलिस कर्मचारियों की भी मिलीभगत रही और 4 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने 2 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे। ठगी के मुख्य आरोपी सुखदेव, हेमराज और अभिषेक की गिरफ्तारी की गई है। इनका साथी एवं चौथा मुख्य आरोपी सुभाष दुबई भाग गया है। उसे भारत लाने के लिए इंटरपोल की मदद से लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के दौरान 9 आरोपियों ने हाईकोर्ट और अन्य अदालतों में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिन्हें खारिज कर दिया गया है। लेकिन हमीरपुर के एक आरोपी को ही जमानत मिली है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि क्रिप्टो करंसी फ्रॉड को लेकर डीआईजी नॉर्दर्न रेंज अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है, जो लगातार मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed