पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

कुल्लू में 4 किलो 264 ग्राम नशा जब्त, दो युवक गिरफ्तार

कुल्लू: कुल्लू में 4 किलो 264 ग्राम चिट्टा के साथ पंजाब के दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने भुंतर में एक निजी होटल से पंजाब के दो युवकों को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान 26 वर्षीय जसकरण सिंह सुपुत्र सुरजीत सिंह तथा 22 वर्षीय सुखजीत सिंह सुपुत्र बलजीत सिंह व दोनों निवासी फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है।

सोमवार रात को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कूल्लू की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि भुंतर में एक निजी होटल में चिट्टा की तस्करी हो रही है। इसी आधार पर टीम ने सुनियोजित तरीके से होटल में दबिश दी। टीम ने हाथीथान चौक के नजदीक निजी होटल चमन बसेरा होम स्टे में दो लड़के जो पंजाब के पाए गए जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 4 किलो 264 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। टीम ने दोनों आरोपितो को गिरफ्तार कर में मामला दर्ज करवा लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेमचंद वर्मा ने बताया कि पंजाब के दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed