हिमाचल: राशनकार्ड धारक अब 30 सितंबर तक करवा सकेंगे ई-केवाईसी सत्यापन

हिमाचल : प्रदेश खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने राशनकार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी सत्यापन की अवधि बढ़ा दी है। किसी कारण केवाईसी करवाने से वंचित रहे राशनकार्ड धारक अब 30 सितंबर तक यह सुविधा ले सकेंगे। पूर्व में विभाग ने ई-केवाईसी सत्यापन के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि तय की थी। विभाग ने स्पष्ट किया था कि निर्धारित अवधि के भीतर केवाईसी सत्यापन नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशनकार्ड बंद कर दिए जाएंगे और उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन का लाभ भी नहीं मिलेगा। 10 जुलाई से पूरे प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगह सड़कें, पानी, बिजली और इंटरनेट की सुविधा बाधित रही। इस कारण कई उपभोक्ता ई-केवाईसी सत्यापन नहीं करवा पाए हैं।कोई उपभोक्ता राशन लेने से वंचित न रहे, इसके लिए विभाग ने केवाईसी सत्यापन की अवधि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। विभाग ने यह भी कहा कि है कि 30 सितंबर तक केवाईसी सत्यापन नहीं होने पर संबंधित उपभोक्ता का राशनकार्ड बंद कर दिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed