शिमला: चलती कार में महिला द्वारा जहर खाकर जान देने का एक मामला सामने आया है। बताया जार है कि महिला रोहड़ू की रहने वाली है और एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स थी। मंगलवार रात सुन्नी पुलिस को अस्पताल से सूचना दी गई कि एक महिला मृत हालत में अस्पताल पहुंचाई गई है। इस पर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया।
बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, अदालत ने आरोपी चालक को पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक रोहड़ू के एक निजी अस्पताल में महिला स्टाफ नर्स के तौर पर कार्यरत थी। वहीं, आरोपी चालक के तौर पर काम करता है। दोनों के बीच करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।