पुलिस पर हमला कर रहे हैं खनन माफिया, आखिर किसका है संरक्षण : जयराम ठाकुर

खनन माफ़ियाओं का यूं बेलगाम होना सरकार की नाकामी है : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

नुकेड़ खड्ड में खनन माफिया द्वारा पुलिस पर हमला करने पर बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

आपदा में खनन नहीं प्रभावितों जो राहत देने पर काम करे सरकार

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में माफियाराज हावी हैं। हर तरह के माफिया प्रदेश में सक्रिय हैं। आम लोग लोग तो आम लोग यह माफिया अब पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं। आख़िर किस तरह के ताकतवर लोगों का इन्हें संरक्षण प्राप्त है। मुख्यमंत्री को सामने आकर प्रदेश को यह बताना चाहिए कि आख़िर गुंडातंत्र कैसे पुलिस को क़ाबू करना चाह रहा है।  नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नदी नाले उफान पर हैं, जिस  वक़्त नदी नालों के पास भी जाने की मनाही हैं, उस वक़्त खनन माफिया नदियों में अवैध रूप से खनन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी के खुंडिया के साथ लगते नुकेड़ खड्ड में अवैध खनन कर रहे लोगों को जब पुलिस ने रोका तो उन्हीं के ऊपर हमला कर दिया।  इस तरह से माफ़ियाओं का बेलगाम प्रदेश के लिए चिन्ता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय में सरकार खनन माफ़ियाओं को प्रश्रय देने के बजाय आपदा प्रभावितों को राहत देनी चाहिए, क्योंकि आज दो हफ़्ते का समय बीत जाने के बाद भी आपदा प्रभावितों के हालात बुरे हैं। हज़ारों की संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्हें अब तक पीने का साफ़ पानी नहीं मिल पाया है। वे आसमान के पानी के भरोसे हैं। बाक़ी सुविधाएं तो बड़ी दूर की बात है। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि प्रदेश में खनन माफ़ियाओं को किसका संरक्षण मिल रहा हैं। यदि यह माफिया पुलिस पर हमला करने से नहीं डर रहे हैं तो इसका मतलब उनकी पहुंच और ऊपर तक होगी।  उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं हैं। इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आये हैं, जब खनन माफ़ियाओं ने सरेआम गोलीबारी की है। नालागढ़ इसी तरह की घटना हुई हैं। सबसे चिंता की बात यह है कि यह प्रदेश के एक जगह की बात नहीं हैं। पूरे प्रदेश का यही हाल है। इस तरह से आतंक का माहौल बनाकर खनन करने की घटनाएं डराने वाली हैं। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता कि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाएं क्योंकि यह देव भूमि कि संस्कृति नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वह नेता कहां हैं, जिन्होंने पिछले पाँच सालों में सिर्फ़ और सिर्फ़ खनन के मुद्दे पर अपनी राजनीति चमकानी चाही। उन्हें भी जवाब देना चाहिये कि आज खनन माफ़ियाओं की अराजकता पर उनकी खामोशी  के क्या कारण हैं। 

मंत्रियों को समझनी चाहिए हक़ीक़त

 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले भी सरकार कि ही कुछ लोग अवैध खनन के मुद्दे पर अपनी सरकार को ही घेर चुके हैं लेकिन जिम्मदार लोग अवैध खनन करने वाले माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई कराने की बजाय प्रदेश में अवैध खनन होने की बात से ही इनकार कर देते  हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्रियों को अवैध खनन की ज़मीनी हक़ीक़त समझनी चाहिये और उससे नज़रें फेरने के बजाय  अवैध खनन करने वालों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

आपदा पीड़ितों के राहत कार्यों में और तेज़ी लाए सरकार 

 नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा को बहुत समय बीत चुका है, सरकार युद्ध स्तर पर राहत के कार्य करे। बहुत सी ऐसी जगहें हैं, जहां पर अभी तक सरकार की राहत नहीं पहुँची है और लोगों का राशन तक ख़त्म हो गया है। बिजली, पानी, राशन, सड़क और संचार सुविधाओं को भी बहाल करे। लोग बहुत परेशान हो चुके हैं। अब प्रभावी राहत और पुनर्वास के के कार्य किए जाने चाहिए। 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष ने नए पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं 

 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की नई कार्यकारिणी में शामिल सभी पदाधिकारियों को नए दायित्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के नेतृत्व में ऊर्जा से भरी यह नई टीम प्रदेश के हितों को सर्वोपरि रखते हुए पार्टी और संगठन को नई ऊँचाई पर ले जाएगी और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को और मज़बूती प्रदान करेगी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed