किन्नर कैलाश यात्रा : एक और श्रद्धालु की मौत, खराब मौसम के चलते यात्रा स्थगित

किन्नर-कैलाश यात्रा 1 से 15 अगस्त तक…

किन्नौर:  किन्नर कैलाश यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों की बैठक हुई। जगत सिंह नेगी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों के लिए यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करें। किन्नर कैलाश यात्रा इस वर्ष 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों की बैठक हुई। जगत सिंह नेगी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों के लिए यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करें। उन्होंने पुलिस और होमगार्ड के अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में जवानों की तैनाती करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान हर प्रकार की चिकित्सीय आवश्यकता को पूर्ण करें और यात्रा के अधिकतर स्थानों पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाएं। वन विभाग को यात्रा की संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि वन विभाग की ओर से रास्ते का सुधारीकरण कार्य, मार्ग में सुगमता लाने और सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जल शक्ति विभाग को जरूरी निर्देश दिए। उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश ने बताया कि यात्रा के लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक है। यात्री ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। ऑफलाइन पंजीकरण के लिए जिला पर्यटन विभाग से संपर्क किया जा सकता है और ऑनलाइन पंजीकरण के लिए http://hpkinnaur.nic.in/ पर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन यात्रा के लिए कुल 350 व्यक्तियों की अनुमति रहेगी। इसमें 200 यात्रियों का पंजीकरण ऑनलाइन और 150 यात्रियों का पंजीकरण ऑफलाइन माध्यम से रहेगा। इस वर्ष यात्रियों को मान्यता प्राप्त चिकित्सक से चिकित्सा प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य रहेगा और चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने की अवधि यात्रा के 15 दिन पूर्व से अधिक न हो।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed