मण्डी: निजी वोल्वो बस में सवार युवक से 59.89 ग्राम चिट्टा बरामद ….
मण्डी: निजी वोल्वो बस में सवार युवक से 59.89 ग्राम चिट्टा बरामद ….
मण्डी/सुंदरनगर: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 चंडीगढ़-मनाली पर मंडी पुलिस के विशेष जांच दल द्वारा पंजाब नंबर की एक निजी वोल्वो बस सवार युवक को 59.89 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान पलविंदर सिंह (38) पुत्र हरदेव निवासी पालसौर तहसील तरनतारन पंजाब के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने मुख्य आरक्षी परदीप कुमार की अगुवाई में पुंघ के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान टीम ने अमृतसर से मनाली जा रही एक निजी वोल्वो बस नंबर PB 01C 9927 को जांच के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बस की सीट नंबर 29 पर बैठे युवक के बैग से एसआईयू की टीम ने उक्त मात्रा में चिट्टा बरामद किया। एसआईयू टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज करवाया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि एसआईयू टीम मंडी ने पुंघ में एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है।