कुल्लू: बाल विकास परियोजना आनी ने जानकारी दी बाल विकास परियोजना आनी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 03 पद खणी, व कराना पंचायतों और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 10 पद डिंगीचार, रोपा, टकरासी, कराणा-1, कराणा, पलेही, मुहान, लगोटी, कुठेड़ पंचायत में रिक्त हैं।
इन पदों को भरने हेतु योग्य महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, बशर्ते वे संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र (Feeder area) की सामान्य निवासी हों। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार (विवाहित/अविवाहित) सभी वांछित प्रमाण-पत्रों/दस्तावेजों सहित सादे कागज पर आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना अधिकारी, आनी के कार्यालय में दिनांक 20 दिसंबर 2025 तक जमा कर सकती हैं। इन पदों हेतु साक्षात्कार दिनांक 24-12-2025 (बुधवार) को प्रातः 10:00 बजे से उप-मण्डलाधिकारी (ना०) आनी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
पात्रता और शर्तें
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतु केवल महिला प्रार्थी ही पात्र होंगी। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से बारहवीं (10+2) उत्तीर्ण होनी चाहिए, और प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि (20-12-2025) को आयु निर्धारण हेतु माना जाएगा। प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹50,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए, और आय प्रमाण-पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार/कार्यकारी मेजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया होना चाहिए। उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों को नियमानुसार अतिरिक्त अंक दिए जाने का प्रावधान है। आरक्षित वर्गों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग) से संबंधित अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र की अनुप्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी। इसके अतिरिक्त, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा, स्टेट होम इनमेट/अनाथ जैसी विशेष श्रेणियों की महिलाओं के लिए भी प्रावधान हैं, जिसके लिए उन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, दिव्यांगता (यदि 40% या अधिक हो), आरक्षित वर्ग, तथा विशेष सामाजिक स्थितियों के आधार पर अंकों का विभाजन किया गया है।