कुल्लू: तीर्थन नदी में पैर फिसलने से बही बेंगलुरू की पर्यटक महिला लापता, तलाश जारी

कुल्लू :जिला कुल्लू में रविवार को ग्रेट नेशनल हिमालयन पार्क में घूमने पहुंचीं पर्यटक महिला किरण पातमा (49) पत्नी दीपक पातमा निवासी-86 ए शोभा मेलचाइट जक्कुर प्लांटेशन रोड बेंगलुरू-67 दोपहर करीब 1:00 बजे पैर फिसलने के कारण तीर्थन नदी में जा गिरी। पानी के बहाव में महिला बह गई। पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वह बहुत गहरी खाई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और वन विभाग की टीमों के साथ पर्यटक महिला की तलाश में जुट गए हैं। लेकिन अभी तक पर्यटक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इन दिनों पानी का बहाव तेज है और जल स्तर भी काफी बढ़ा हुआ है। इस कारण तीर्थन नदी में पर्यटक महिला को तलाश करने में दिक्कत पेश आ रही है। हादसा दोपहर करीब एक बजे पेश आया। बताया जा रहा है कि पर्यटक गाइड के बिना घूमने निकले थे। डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस महिला की तलाश कर रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। कर्नाटक के रहने वाले पर्यटक कुछ दिन पहले ही घूमने के लिए तीर्थन घाटी पहुंचे थे और एक स्थानीय कॉटेज में रुके थे। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed