शिमला: कुसुम्पटी बाजार सड़क 19 से 22 अगस्त तक यातायात के लिए बंद 

शिमला: ठियोग में धंसा नेशनल हाईवे पांच, ऊपरी शिमला का संपर्क कटा

शिमला: उपमंडल ठियोग के विद्युत बोर्ड कार्यालय के समीप क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे पांच रविवार दोपहर धंस गया। इस वजह से ऊपरी शिमला का संपर्क राजधानी शिमला से कट गया है। वहीं एनएच बंद होने से हजारों लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा। एनएच का करीब 12 मीटर हिस्सा धंसा है। इसके निर्माण को लेकर अभी कई दिन लग सकते हैं, जिस वजह से लोगों को कई दिन तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने एनएच को आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस संबंध में एसडीएम ठियोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार ठियोग के विद्युत बोर्ड कार्यालय के समीप पिछले लंबे समय से एनएच धंस रहा था। इसके बाद एनएच प्राधिकरण ने इसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया था। लेकिन रविवार दोपहर बाद अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे की वाहनों की आवाजाही खतरनाक साबित हो सकती थी। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है।

शिमला से रामपुर, किन्नौर और रोहड़ू क्षेत्र की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से सफर करने की हिदायत दी है। इसमें रामपुर किन्नौर की ओर जाने आने वाले वाहनों को वाया मशोबरा-सैंज होते जाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि रोहडू, कोटखाई और चौपाल की ओर जाने आने वाले यात्रियों को सैंज, धमांदरी, फागू संपर्क सड़क और नंगलदेवी-धमांदरी-सैंज सड़क का इस्तेमाल करना होगा। नारकंडा, मतियाना से शिमला आने जाने के लिए लोग नरेल, क्यार्टू, बलदेयां-ढली-सड़क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed