शिमला: योगदा सत्संग सोयाइटी ऑफ इंडिया का पुस्तक मेला 19 से 23 जून तक
शिमला: योगदा सत्संग सोयाइटी ऑफ इंडिया का पुस्तक मेला 19 से 23 जून तक
शिमला: योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा शिमला में गेयटी थियेटर के टैवर्न हाॅल में 19 से 23 जून, 2023 तक पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक मेले का आयोजन 19 जून को प्रातः 11:00 बजे संस्था के वरिष्ठ सन्यासी स्वामी कृष्णानन्दगिरी जी करेंगे। पुस्तक मेले में संस्था के प्रकाशन, साहित्य एवम् ईश्वर भक्ति सम्बन्धि वस्तुएं बिक्री हेतु उपलब्ध होंगी तथा पुस्तकों पर 25 प्रतिशत तथा सीडी और डीवीडी पर 50 प्रतिशत तक की भी छूट दी जाएगी। पुस्तक मेला प्रतिदिन प्रातः 11ः00 बजे से सांय 7ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
परमहन्स योगानन्द जी द्वारा लिखी गई विश्व प्रसिद्ध पुस्तक “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी” को विश्व की प्रमुख आध्यात्मिक पुस्तकों में गिना जाता है। इसका अनुवाद विश्वभर की 45 भाषाओं तथा भारत की 15 भाषाओं में हो चुका है।
इस मेले के दौरान योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की सदस्यता प्राप्त करने हेतु सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिसके लिए आवेदक को संस्था द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले फाॅर्म को भरना होगा। सदस्यता लेने के उपरान्त आवेदकों को प्रतिमाह पत्राचार के माध्यम से संस्था द्वारा आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त आवेदक अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए योगदा सत्संग सोसाइटी ध्यान केन्द्र, द रिज़, शिमला में व्यक्तिगत तौर पर आकर भी योग सम्बन्धि जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।