बार-बार आ रही हिचकी से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे….
बार-बार आ रही हिचकी से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे….
हम आपको बताने जा रहे हैं हिचकी रोकने के घरेलू टिप्स:-
ताजा अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े करके मुंह में डालकर चूसने से निरंतर आने वाली हिचकियां को बंद किया जा सकता है।
नींबू का रस और शहद एक चम्मच लेकर उसमें स्वाद अनुसार काला नमक मिलाएं इसे पीने से हिचकियां बंद हो जाती है।
पुदीने के पत्ते चबाने से भी हिचकी में लाभ होता है।
चीनी हिचकी को रोकने के लिए सबसे पुराना उपचार माना जाता है। जब कभी आपको हिचकी आए तो तुरंत एक चम्मच चीनी, शक्कर को मुंह में लेकर टॉफ़ी की तरह चूंसे। ऐसा करने से हिचकी जल्दी रुक जाती है।
इससे हिचकी जल्दी रुक जाएगी।
पुराने गुड़ में सोंठ मिलाकर सूंघने से हिचकी रुक जाती है।
बाजरे के दाने बराबर हींग को केले या गुड में रखकर खाने से बार-बार आने वाली हिचकियां में तुरंत लाभ होता है।
शहद का सेवन करने से हिचकी रूक जाती है। ये नर्व सिस्टम को सही से काम करने में मददगार होता है।