मुख्यमंत्री आवास में पार्षदों के साथ बैठक कर ली सबकी राय, मेयर-डिप्टी मेयर पर कल पार्टी हाईकमान लेगा फैसला

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस पार्टी के नगर निगम शिमला के चुनाव पर्यवेक्षक तेजिंदर पाल बिट्टू ने लोकतांत्रिक तरीके से नगर निगम शिमला के नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों से आज  एक-एक कर मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर उनकी राय जानी।

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर पर लगभग डेढ़ घंटे तक सभी पार्षदों से फीडबैक ली गई तथा इस दौरान शिमला नगर निगम के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी 24 पार्षद उपस्थित रहे। सभी पार्षदों की राय को एआईसीसी को भेज दिया गया है तथा सुबह तक पार्टी हाईकमान इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगा। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला के विधायक हरीश जनार्था, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट भी उपस्थित रहे।

वहीं सूत्रों के अनुसार सुरेंद्र चौहान का MC मेयर बनना लगभग तय है। जबकि  डिप्टी मेयर पर फ़िलहाल अभी सहमति नहीं बनी है।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed