स्वास्थ्य मंत्री बोले-मुख्यमंत्री के साथ एनपीए के मामले पर किया जाएगा विचार-विमर्श

चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से भेंट की

शिमला : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल से आज यहां विभिन्न चिकित्सा संघ के प्रतिनिधियों ने हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोशिएसन के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा के नेतृत्व में भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को अपनी विभिन्न मांगों के अतिरिक्त नॉन प्रेक्टिस अलाउंस (एनपीए) संबंधी मामले से भी अवगत करवाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सकों की हितैषी सरकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ नॉन प्रेक्टिस अलाउंस (एनपीए) के मामले पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
उन्होंने चिकित्सकों के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए उन्होंने डॉक्टरों से सुचारू रूप से कार्य करने के लिए कहा।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी तथा एसोशिएसन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत के बाद मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा जब तक सरकार एनपीए के फैसले को वापस नहीं लेती और इसको लेकर अधिसूचना जारी नहीं करेगी, तब तक हम अपना विरोध जारी रखेंगे। मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अनुपम बधन ने कहा हमारी पेन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी। हम सुबह 9:30 से 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे। इस दौरान किसी भी तरह का कार्य नहीं करेंगे, यदि इमरजेंसी में कोई मरीज आता है तो सिर्फ उन्ही को चेक किया जायेगा। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed