हिमाचल: विधानसभा में नगर निगम शिमला के वार्डों को घटाने का विधेयक पारित; वार्डों की संख्या 41 से घटकर हुई 34

हिमाचल: प्रदेश विधानसभा ने मंगलवार को एक विधेयक को मंजूरी प्रदान की जिससे शिमला नगर निगम के वार्डों की संख्या 41 से घटाकर 34 हो गई। अब शिमला नगर निगम के वार्डों की संख्या 41 से घटाकर 34 हो गई। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को वार्डों की संख्या कम करनी पड़ी, क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों ने परिसीमन के खिलाफ अदालत में याचिकाएं डाली थीं। सरकार ने प्रत्येक वार्ड में मतदाताओं की संख्या के आधार पर जनसंख्या मानदंड निर्धारित करने का निर्णय लिया है और राज्य के सभी नगर निगमों में एक समान मानदंड अपनाते हुए वार्डों की संख्या को कम करने का निर्णय लिया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed