इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर में कुएं की छत धंसी, 13 लोगों की मौत..
इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर में कुएं की छत धंसी, 13 लोगों की मौत..
इंदौर: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर उस वक्त बड़ा घटनाक्रम घटित हो गया, जब कुछ लोग मंदिर में स्थित बावड़ी के स्लैब पर बैठकर हवन पूजन कर रहे थे, तभी अचानक बावड़ी के ऊपर डाला स्लैब धंस गया, और लगभग 25 से ज्यादा लोग बावड़ी में समा गए। बावड़ी में समाए 25 से ज्यादा लोगों को निकालने का काम जारी है, अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 19 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 2 लोगों की मौत हुई है, वहीं 11 शव भी बाहर निकाले हैं।
इंदौर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवेज का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. दुःख की इस घडी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।