ताज़ा समाचार

साक्षात्कार 11 मार्च को

मण्डी: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, मंडी द्वारा जेबीटी टैट पास व बीएड जेबीटी टैट पास आवेदकों के पद विभिन्न श्रेणियों के अनुबंध आधार पर अधिसूचित किये गये हैं । उन्होंने उन आवेदकों को सूचित किया है कि जिन आवेदकों का नाम बैच के आधार पर आता है और उनका नाम रोजगार कार्यालयों से सम्प्रेषित नहीं हुआ है वह आवेदक 11 मार्च, 2023 को प्रातः 10 बजे उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के समक्ष साक्षात्कार के लिए अपनी उपस्थिति दें सकते हैं, ताकि उन आवेदकों को भी साक्षात्कार का अवसर मिल सके ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed