शिमला: बाईक में सवार सेना के जवान को तेज रफ्तार निजी बस ने मारी टक्कर..
शिमला: बाईक में सवार सेना के जवान को तेज रफ्तार निजी बस ने मारी टक्कर..
शिमला: राजधानी शिमला में आंध्र प्रदेश के सेना जवान की बाइक को टक्कर मारकर को तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने घायल कर दिया। जवान करुमांची चिन्ना पीरैया की पोस्टिंग जतोग कैन्ट शिमला में थी। हादसे में जवान को नाक, हाथ, टांग व शरीर के दूसरे हिस्सों में चोटें आई हैं। बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जवान बाइक पर जतोग से अपनी अगली पोस्टिंग के लिए अमृतसर जा रहा था। पेट्रोल पम्प शोघी के पास वह अपनी बाइक का बाईं तरफ का इंडिकेटर देकर सड़क के दूसरी तरफ जाने लगा तो सोलन से आ रही प्राइवेट बस ने ओवर टेक करते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी।