शिमला: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष शिमला संजय सूद, महामंत्री प्रमोद ठाकुर, विजय परमार, जिला मीडिया प्रभारी कर्ण नन्दा, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप कश्यप, महामंत्री रमेश चोजड़ तथा महामंत्री संजीव ठाकुर ने कहा कि जब से मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी पर बैठे हैं नगर निगम की जनता को टैक्सों के बोझ तले दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मेयर और डिप्टी मेयर यूनिट एरिया मैथड का विरोध करते थे। अब नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी पर बैठकर इसको अपना रहे है। उन्होंने कहा कि मेयर तथा डिप्टी मेयर यह हवाला दे रहे हैं कि 25 प्रतिशत दरें बढ़ाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि अगर 25 प्रतिशत टैक्स लगाने का प्रावधान है तो एक बार में ही नगर निगम 25 प्रतिशत टैक्स लगा दे ताकि नगर निगम की जनता एक बार में ही त्रस्त हो जाए बार-बार जनता को परेशान करने का क्या लाभ है?
भाजपा नेताओं ने कहा पहले शिमला नगर निगम ने नगर निगम की जनता को गन्दा पानी पिलाया जिससे लोगों को जान तक गवानी पड़ी और इस बिमारी का सामना करना पड़ा तथा नगर निगम की जनता में दहशत फैली हुई है। पर्यटन को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और अब भारी टैक्स के बोझ तले जनता दबाया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि शिमला नगर निगम टैक्स तो बढ़ा रहा है पर जनता को सुविधाए देने में जीरो है। उन्होंने कहा कि टैक्स बढ़ाने से जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा जिसकी भाजपा कड़ा विरोध करेगी।