कुल्लू: सरवरी में शैड में लगी आग जिंदा जले 80 वर्षीय बुजुर्ग

कुल्लू : कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित ब्यासा मोड़ में टीन की चादरों के एक खोखे में आग लगने से 80 साल के बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति नेपाली मूल के थे। खोखे में आग लगने के बाद वह बाहर नहीं निकल पाये। यहां रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला और युवक ने भागकर जान बचाई। यह हादसा सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे हुआ। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। ब्यासा मोड़ में एलआईसी भवन के पास टीननुमा खोखे में नेपाली मूल के जीत राम, सोमा देवी और उनके बेटे देवराज के पास रहते थे। तीनों खोखे में सो रहे थे। सुबह करीब 6:00 बजे अचानक खोखे से चिंगारी भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे खोखे को अपनी चपेट में ले लिया। सोमा देवी और उनका बेटा बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन नेपाली बुजुर्ग बाहर नहीं निकल पाये। आग में झुलसकर उसकी मौत हो गई। खोखे के साथ ही फर्नीचर की दुकान है।

अग्निशमन विभाग के सब फायर ऑफिसर ठाकर दास ने कहा कि इस घटना में एक बुजुर्ग की जान गई है। लकड़ी, बिस्तर, टीवी और जेवरात मिलाकर करीब एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। एक करोड़ की संपत्ति को बचाया गया है। नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed