शिमला : कर्मचारी चयन आयोग चण्डीगढ़ द्वारा 20 दिसम्बर, 2015 को शिमला में 25 परीक्षा केंद्रों पर संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) डी.के. रत्न की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 13824 उम्मीदवारों को रोल नम्बर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा दो सत्र में होगी। परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे व सायं 2 बजे होगा। उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से आधा घण्टा पूर्व पहुंचना होगा। बैठक में कर्मचारी चयन आयोग चण्डीगढ़ के प्रतिनिधि कमल पुन तथा स्थानीय स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और परीक्षा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की।