शिमला : जनता की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कल 12 दिसंबर को पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस अदालत का आयोजन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा रेलवे बोर्ड बिल्डिंग, दी मॉल, शिमला में किया जायेगा। यह अदालत सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी।
जिन आवेदकों को इतने समय से पासपोर्ट जारी नहीं हुआ है अथवा किन्ही कारणों से पासपोर्ट रुका हुआ है, वे सभी अपना पक्ष इस अदालत में प्रस्तुत कर सकते है। जिन आवेदकों ने पासपोर्ट सेवा केंद्र, मुकुंद काम्प्लेक्स, पंथाघाटी में 31.12.2014 तक पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है तथा उन्हें पासपोर्ट अब तक अप्राप्त है, ऐसे आवेदक स्वयं या अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से अपना पक्ष रख सकते है। पासपोर्ट अदालत सुनवाई के दौरान ही समस्या के उचित समाधान उपलब्ध करवाने का हरसंभव प्रयास करेगी।