अंबिका/शिमला: जिला शिमला में मानसून के दौरान जेसीबी मशीनों द्वारा किसी भी प्रकार की खुदाई एवं खनन पर जिला दण्डाधिकारी अमित कश्यप के आदेशानुसार पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध आम जनता की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लगाया गया है। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले के विरूद्ध कानून के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह आदेश बरसात का मौसम समाप्त होेने तक जारी रहेंगे।
अमित कश्यप ने बताया कि मानसून के दौरान शिमला जिला में जेसीबी मशीनों से खुदाई व खनन करने के कारण भारी भूस्खलन होने का खतरा बना रहता है, जिसके कारण लोगों की जान व माल का नुकसान भी हो सकता है।
उन्होंने बताया कि यह आदेश आम जनता की जान व माल की सुरक्षा के दृष्टिगत जारी किये गये हैं।










