मंडी: चण्डीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर पहाड़ी धंसने से भारी मलबा गिरने से सड़क ध्वंस्त हो गई। यह हादसा हणोगी देवी के पास हुआ। जिसके चलते दो बसें इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचीं, तो वहीं राजमार्ग पूरी तरह बंद हो गया और दोनों और से सैंकड़ों गाडियां फंस गयी हैं। अभी तक कोई जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।