मुख्यमंत्री का पीएमजीएसवाई सड़कों के रख-रखाव के लिए बजट बढ़ाने का आग्रह

रीना ठाकुर/शिमला: नई दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर से नई दिल्ली में भेंट कर हिमाचल प्रदेश की बस्तियों और आंतरिक सड़कों के रखरखाव के लिए बजट में प्रावधान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उपयुक्त बजट प्रावधान के बिना पंचायतें इन सड़कों को समुचित रखरखाव करने में सफल नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण प्रदेश की सड़कें आवागमन का मुख्य स्त्रोत हैं। कृषकों के उत्पादक को बाजार तक पहुंचाने के लिए गांवों के आंतरिक सम्पर्क मार्गां से जोड़ना बहुत आवश्यक है। उन्होंने केन्द्र सरकार से इन सड़कों के उचित रख-रखाव के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान करने का भी आग्रह किया।

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़कों के रख-रखाव के लिए प्रदान की जा रही धनराशि अपर्याप्त है जिसमें बढ़ोतरी की आवश्यकता है ताकि इन सड़कों का उचित रख-रखाव किया जा सके। केन्द्रीय मंत्री ने इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया और शुभकामनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *