रीना ठाकुर/शिमला: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल पहली बार 2 दिवसीय दौरे पर 10 और 11 जून को हिमाचल आएंगी। 11 जून को सुबह 10 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यालय राजीव भवन में बैठक करेंगी और हार का फीडबैक लिया जाएगा। चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार पर पार्टी से फीडबैंक लेंगी और हार के कारणों पर समीक्षा कर आगे की रणनीति का प्रारूप तैयार किया जाएगा। शिमला पहुंचने पर 10 जून को शाम 3 बजे कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल चारों लोकसभा के प्रत्याशियों की बैंठक लेंगी। उसके बाद 4.30 बजे कांग्रेस के विधायकों के साथ बैठक होंगी।
