उद्योग मंत्री ने पीएनजी शिक्षा के 20 वर्ष पूरे होने पर विशेष कॉफी टेबल बुक ट्वेंटी टेल्स ऑफ ट्रायम्फ का किया विमोचन

तात्याना में सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पीएंडजी शिक्षा द्वारा निर्मित एक नए स्कूल ब्लॉक का भी किया उद्घाटन

तात्याना: एरियल, टाइड, जिलेट जैसी लोकप्रिय ब्रांड्स बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैम्बल इंडिया (पीएंडजी इंडिया) ने आजअपने प्रमुख कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कार्यक्रम पीएंडजी शिक्षा के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के तात्याना गांव में आयोजित हुआ।इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के माननीय उद्योग मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान ने शिरकत की और ट्वेंटी टेल्स ऑफ ट्रायम्फ नामक एक विशेष कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। इस पुस्तक में भारत के विभिन्न हिस्सों से बच्चों की संघर्षपूर्ण लेकिन प्रेरणादायक कहानियां दर्ज की गई हैं जिनमें हिमाचल प्रदेश की अनुष्का,परिक्षित और शिवानी की कहानियां भी शामिल हैं। इस दौरान माननीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के तात्याना में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक नए स्कूल ब्लॉक का भी उद्घाटन किया जिसे पीएंडजी शिक्षा ने एनजीओ  राउंड टेबल इंडिया के साथ साझेदारी में बनाया है।हिमाचल प्रदेश सरकार के माननीय उद्योग मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा मैं पीएंडजी इंडिया को उनके प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम पीएंडजी शिक्षा की 20वीं वर्षगांठ पर बधाई देना चाहता हूं और पिछले वर्षों में इस पहल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की भावी पीढ़ी की बेहतरी की दिशा में लगातार काम करने के लिए बधाई देना चाहता हूं।

पीएंडजी इंडिया की बद्दी मैन्युफैक्चरिंग साइट के प्लांट मैनेजर अनुज पावा ने कहा पीएंडजी इंडिया दो दशकों से अधिक समय से अपने प्रमुख कार्यक्रम पीएंडजी शिक्षा के माध्यम से शिक्षा पर एकमात्र ध्यान केंद्रित करते हुए देश भर में वंचित बच्चों में सकारात्मक बदलाव लाने के मिशन पर काम कर रहा है।हमारा मानना है कि शिक्षा प्रगति की आधारशिला है और पीएंडजी शिक्षा के माध्यम से हमारा लक्ष्य बच्चों को उपयुक्त शैक्षिक वातावरण प्रदान करना है जिससे वे अपनी पूरी क्षमता के साथ उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। पीएंडजी शिक्षा पिछले दो दशकों से देश भर में 50 लाख से अधिक बच्चों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही है और पूरे समुदाय के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान दे रही है।इस आयोजन में विशेष अतिथि रहे अनुष्का और परीक्षित जो अपनी अविश्वसनीय यात्रा के माध्यम से अपने जैसे कई बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं।पीएंडजी शिक्षा हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी में फाउंडेशनल लिटरसी और न्यूमरेसी में सुधार के लिए कार्य कर रही है जहां बच्चों के सीखने के परिणामों में महत्वपूर्ण प्रगति देखी जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed