ऊना अवैध शराब प्रकरण पर विपक्ष का वॉक आउट

शिमला: विधानसभा मानसून सत्र के  के दुसरे दिन भी सुबह से सदन में माहौल गर्माया रहा। मंगलवार को सुबह ऊना अवैध शराब प्रकरण पर विपक्ष के कड़े तेवर दिखे।  शराब प्रकरण पर सदन में विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी और वाकआउट कर बाहर आ गए। विपक्ष ने ऊना एसपी को बदले जाने की मांग को लेकर भी जमकर नारेबाजी की। वहीं सदन में शराब प्रकरण पर पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर तीखी नोक झोंक हुई। फिर बाद में विपक्ष ने वेल में आकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बाद में विपक्ष वाकआउट कर बाहर आ गया। भोजनावकाश तक विपक्ष सदन में नही गया।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री  ने कहा उन्होंने नियम 67 के तहत चर्चा की मांग रखी थी लेकिन स्पीकर ने इसे स्वीकर नही किया। लेकिन बाद में सीएम ने इस ओर अपना वक्तव्य भी दे दिया लेकिन हमारी बात नही सुनी गई।

सीएम ने पूरे विपक्ष को माफिया का साथी बताने का प्रयास किया जिसका विपक्ष विरोध करता है । सरकार शराब माफिया के साथ विधायक को जोड़ने और साथी बताने की कोशिश कर रही है जो किसी स्थिति में बर्दास्त नही किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *