सोलन: 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए पंजीकरण अनिवार्य

अग्निवीर ट्रेडमेन के 2025-2026 को पंजीकरण हेतु सहायता केन्द्र स्थापित

मण्डी: भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी डीएस सामंत ने बताया है कि किसी भी उम्मीदवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/एस के टी और अग्निवीर ट्रेडमेन के 2025-2026 को पंजीकरण संबंधित कोई भी समस्या होने पर सेना भर्ती कार्यालय में बनाये गये सहायता केंद्र में सम्पर्क कर सकते है। सहायता केन्द्र आने वाले शुक्रवार और शनिवार को कार्यरत रहेगा। किसी अन्य दिन भी कोई समस्या होने पर सेना भर्ती कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को पंजीकरण करने में समस्या आ रही थी। इस समस्या का समाधान करने के लिए सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 मार्च से शुरू है और 10 अप्रैल तक होगा। निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed