हिमाचल शिक्षा बोर्ड: टेट का परिणाम घोषित

अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेडमैन का परिणाम घोषित, 373 उम्मीदवार चयनित

मण्डी: भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया है कि पड्डल ग्राउंड मंडी में 18 नवंबर से 23 नवम्बर से 2024 तक मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के लिए आयोजित सेना भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के परिणाम घोषित हो गया है। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेडमैन में 373 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लॉगइन कर के देख सकते है और सेना भर्ती कार्यालय के सूचना पट्ट में भी लगाया गया है। सभी सफल उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा प्री-डॉक्यूमेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसकी सूचना सफल उम्मीदवारों को दे दी जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed