शिमला: हिमाचल में रसोई गैस उपभोक्ताओं को अब गैस सिलेंडर के लिए पहले से ज्यादा दाम चुकाने होंगे। दिसंबर महीने में गैस सिलेंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं को 708 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अब रसोई सिलेंडर 61 रुपये महंगा हो गया है।
इस महीने 658 रुपये सिलेंडर का दाम तय हुआ है जबकि 50 रुपये होम डिलीवरी चार्जिस हैं। पहल योजना (डीबीटीएल) से जुड़ चुके उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार 222 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में लौटाएगी। योजना से नहीं जुड़ने वालों को कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी। ऐसे उपभोक्ताओं को वैट के नौ रुपये अतिरिक्त भी चुकाने पड़ेंगे। दिसंबर महीने में योजना से नहीं जुड़ने वालों को 717 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।