पीलिया रोग की पुष्टि होने पर अस्पताल में कारण उपचार, झाड़ फूंक व झोलाछाप वालों से रहें दूर
जोगिंदर नगर : एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने आज जनता से आह्वान करते हुए कहा कि पीलिया बीमारी से जुड़ा कोई भी लक्षण आने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराएं। साथ ही कहा कि पीलिया रोग की पुष्टि होने पर अस्पताल में ही चिकित्सकों की देखरेख में उपचार करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोगों से पीलिया उपचार में देरी न करने तथा झोलाछाप व झाड़ फूंक वालों से परहेज करने की सलाह भी दी है। इसके अलावा पीने के पानी को बिना उबालकर प्रयोग में न लाने की भी कहा है।
एसडीएम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में पीलिया बीमारी को लेकर उपचार में लोगों की लापरवाही तथा बीमारी का समय पर पता न लगने के कारण मरीज देरी से अस्पताल में पहुंचे, जिस कारण कुछ लोगों की मृत्यु हुई है।
उन्होंने हेपेटाइटिस- ए (पीलिया) बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के हवाले से कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, गाढ़े रंग का पेशाब व हल्के रंग का मल, नाक बहना, दस्त, पेट के दाहिनी तरफ दर्द होना, पाचन तंत्र में गड़बड़ी व उल्टियां जोड़ों का दर्द, भूख में कमी इत्यादि लक्षण हों तो यह हेपेटाइटिस ए (पीलिया) का लक्षण हो सकता है। ऐसे तुरंत अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करवाने का आह्वान किया। साथ ही पीलिया से बचाव के लिए कम से कम 15 मिनट पानी को उबालने के बाद ठंडा करके उपयोग में लाने की भी सलाह दी है। इसके अलावा खाना बनाने व खाना खाने से पहले तथा शौच जाने के बाद हाथ साबुन से धोयें, शराब से परहेज करें तथा तरल पदार्थों का अधिक उपयोग करें। साथ ही उन्होंने अपने आस पास साफ – सफाई बनाये रखने का भी लोगों से आह्वान किया है।