पीलिया की रोकथाम के लिए हर घर हर सदस्य तक पहुुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की टीमें – उपायुक्त मण्डी

स्वास्थ्य विभाग ने पीलिया की रोकथाम के लिए बांट चुकी है 15,000 क्लोरीन की गोलियां

डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को आइईसी गतिविधियों को बढ़ाने पर दिया जोर

मण्डी: उपायुक्त मण्डी अपूर्व देवगन ने बताया कि जोगिन्द्रनगर क्षेत्र में 10 जुलाई को पीलिया के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15,000 क्लोरीन की गोलियां बांटी जा चुकी हैं और इनका वितरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पीलिया की रोकथाम के लिए हर घर हर सदस्य तक पहुंचेगी ताकि किसी में भी पीलिया के हल्के लक्षण पाए जाने पर समय पर उसका उपचार शुरू किया जा सके। उपायुक्त आज यहां पीलिया संक्रमण को रोकने के लिए वी सी के माध्यम से बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों की मदद भी ली जाएगी।

बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को समय पर लैब रिपोर्ट देने और जागरूकता के लिए अधिक से अधिक आइईसी गतिविधियों को आयोजित करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि पीलिया के मामलों की रोजाना रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने नगर परिषद, पंचायती राज, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जल शक्ति विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिए ताकि इस बीमारी को नियंत्रित करने में मदद मिल सके।

पीलिया से अभी तक केवल दो मौतों की पुष्टि-सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि हैपेटाईटिस-ए के संक्रमण फैलने के बाद केवल दो लोगों की मृत्यू ही हैपेटाईटिस-ए की वजह से हुई है। पिछले कल जिस रोगी की मृत्यु पीजीआई चंडीगढ़ में हुई थी उसका कारण गंभीर गुर्दे की विफलता( किडनी फेल्यर) थी। उसी तरह इसी क्षेत्र में 18 अगस्त को हुई मृत्यू का कारण गंभीर लीवर की चोट थी। इन दोनों मृत्यू की पुष्टि पीजीआई चण्डीगढ़ की रिपोर्ट से हुई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed