“विश्व एड्स दिवस पर” कार्यक्रम के जरिये किया एड्स के प्रति लोगों को जागरूक

“विश्व एड्स दिवस पर” कार्यक्रम के जरिये किया एड्स के प्रति लोगों को जागरूक

“विश्व एड्स दिवस पर” कार्यक्रम के जरिये किया एड्स के प्रति लोगों को जागरूक

शिमला : हिमाचल प्रदेश वोलौंट्री हेल्थ एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पर शिमला में लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने हेतू कार्यक्रम आयोजित किया गया। तो वहीं हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ होटल संजौली एंड टूरिज्म के विद्यार्थियों ने मंगलवार को विश्व एड्स दिवस मनाया। इस अवसर पर छात्रों ने एड्स से बचाव के संबंध में विचार रखे। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के सीएमओ डॉ. आरएस राणा और राजेश नेगी, मुनीश सूद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म के परिसर में विद्यार्थियों को एड्स के बारे मे जानकारियां दी।

उन्होंने बताया कि किस तरह से हम एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बच सकते हैं, जो लाइलाज है। अगर सही समय पर इसका पता चल जाए तो रोगी सही इलाज से काफी समय तक जिंदा रह सकता है। विश्व एड्स दिवस पर हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सौरव, दूसरा पुरस्कार मोहिंदर सिंह व तीसरा पुरस्कार तुषार सूद ने जीता।

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *