मण्डी: दो मामलों में 85.80 ग्राम चिट्टा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
मण्डी: दो मामलों में 85.80 ग्राम चिट्टा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
मण्डी : मण्डी जिला में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मण्डी पुलिस को बीती देर रात बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 85.80 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला पुलिस थाना बल्ह क्षेत्र का है। रात्रि गश्त के दौरान नेरचौक में पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर एक सफेद कार (HP-29B-7924) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से 74.80 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद की गई। पुलिस ने कार चालक अब्दुल मोमिन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव डीनक, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी का रहने वाला है।
दूसरा मामला थाना धनोटू के अंतर्गत दर्ज किया गया। STF सेंट्रल रेंज मंडी की टीम ने नाकाबंदी के दौरान अक्षय पुत्र कृष्ण चंद, निवासी डाकघर जुगाहन, तहसील सुंदरनगर को रोककर तलाशी ली, जहां से 11 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।